बरेली। सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला शरीफ़ दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर बाद नमाज़े जुमा बरेली हज सेवा समिति एवं साबरी नासरी ख़िदमत ए ख़ल्क़ सोसायटी के तत्वावधान में जशन ए गौसिया का आयोजन किया गया,दरगाह ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने बताया कि ग्यारहवीं शरीफ़ के मुबारक महीने की शुरुआत आज मगरिब बाद हो रही है,यह महीना गौस ए पाक के करम से फेज़याब होने का हैं हम सब क़ादरी है।बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि गौस पाक के दामन को मजबूती से थामने वालो की मुश्किलें आसान होती है,गरीबो की हमेशा मदद करे, गौस ए आज़म ने हम सबको नेकियों की सीख दी है,हम सभी को ग्यारहवीं शरीफ़ के महीने की मुबारकबाद पेश।इस मौके पर इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी रज़वी ने ख़ुसूसी दुआ में मुल्क व आवाम की तरक़्क़ी,खुशहाली, कामयाबी, सलामती, अमन चैन भाईचारे के लिए दुआ की,सभी को लंगर खिलाया गया।इस मौके पर पम्मी ख़ाँ वारसी,सूफी वसीम मियाँ,मोहम्मद कसिम रज़वी,शहिद रज़ा नूरी,मोहम्मद काशिफ़,नईम अबमद,खलील कादरी,सलीम साबरी,मौलाना मोहम्मद हसन,दिलशाद साबरी कल्लन मियाँ आदि सहित तादाद में नमाज़ी और अकीदतमंद शामिल रहे।