बदायूँ। बच्चों को अलौकिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा व संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। आज बच्चें बस्ते के बोझ तले दबे हुए हैं और धार्मिक संस्कार से दूर होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए H S D पब्लिक स्कूल जिसने बहुत ही कम समय में बदांयू जिले में अपनी एक नई पहचान स्थापित कर ली है के बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर) में दर्शन हेतु लाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्कूल की अध्यक्ष सुषमा कथुरिया जी ने बच्चों को संबोधित किया एवं सनातन धर्म के विषय में बताया , साथ ही उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में बच्चों को संस्कार दिए जाने चाहिए। स्कूलों में बच्चों को नैतिक शिक्षा सिखाई जाती है, लेकिन बच्चों में धार्मिक संस्कार भी विकसित करना जरूरी होता है। इससे ही उन्हें जिंदगी को जीने का तरीका और सलीका आता है। बच्चों ने मंदिर में दर्शनों के साथ भक्ति मय मधुर संकीर्तन का आनंद प्राप्त किया एवं प्रसाद ग्रहण किया, बच्चों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की और से स्कूल की प्रधानाध्यापिका दिव्या गौड़ जी के साथ अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं ।