बरेली । पैगंबरे इस्लाम हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले तथा कुराने मजीद के बारे में गलत बयान बाजी करने वाले यति नरसिंहानंद और अन्नू चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि यूपी के मेरठ जिले का जिला बदर अपराधी अन्नू चौधरी ने इस्लाम धर्म के पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले तथा कुराने मजीद के बारे में गलत बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पैगंबरे इस्लाम और कुराने मजीद के बारे में गलत बयानबाजी की जा रही है। एक धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोग समाज में नफरत का जहर घोल रहे हैं। ऐसी स्पीच से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है। दीपक त्यागी उर्फ यति नरसिंहानंद पहले भी इस तरीके की हेट स्पीच दे चुका है, जिसमें उसे जेल भी हो चुकी है। कोर्ट से उसे इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वह कभी इस तरीके का कृत्य नहीं करेगा। परंतु उसने फिर समाज में जहर घोलने वाला काम किया है। एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए यति नरसिंहानंद और अन्नू चौधरी के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।