बरेली । इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में मोहम्मद कमर और हाजी अब्दुल परवेज ने बरेली का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर विगत 27 सितंबर 2024 मि एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (मेघालय) में रोशन करने के लिए दोनो खिलाड़ियों का सम्मान आज आईबीएफए प्रदेश मुख्यालय, मिनी बाईपास बरेली पर किया गया, आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि मो कमर ने मेन फिजिक्स में एशिया में ओवल ऑल का खिताब अपने नाम किया बही हाजी अब्दुल परवेज ने मास्टर कैटरग्री में सेकेंड स्थान प्राप्त करके बरेली शहर का नाम रोशन किया है निर्णायक मंडल में शिव कुमार, सुदेश कुमार, चंदन बोरो, रहीस कुरेशी, बी के सिंह, सैफ खान आदि आईबीएफए पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मान समारोह में आईबीएफए बरेली की पूरी टीम ने दोनो खिलाड़ियों को केक खिला के,फूल मालाओ से सम्मान, बधाई एव शुभकामनाएं दी उज्वल भविष्य की कामना की सम्मान समारोह में आईबीएफए नॉर्थ इंडिया चेयरमैन अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा मो आरिफ पिंटू, आलम सिद्दीकी, राजू कुमार, हसीन उद्दीन, शिवम, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।