प्रतिबंधित पशु मांस, मांस काटने के उपकरण और तमंचा कारतूस बरामद गुरुवार रात पुलिस ने गांव धोबई के पास जंगल में मारा छापा सहसवान। कोतवाली पुलिस ने गौवंशीय पशुओं का वध कर रहे तस्करों को पकडने के लिए जंगल में छापा मारा तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस को मांस, मांस काटने के उपकरण, नाजायज तमंचा कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद हुआ। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने क्षेत्र के गांव धोबई के पास जंगल में छापा मारा। मांस काट रहे लोगों को पकडने का प्रयास किया तो आरोपितों ने जानलेवा हमले की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को पशु मांस, छुरा, कुल्हाड़ी आदि मांस काटने के उपकरण, नाजायज तमंचा कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपितों ने अपने नाम सुल्तान, मुसर्रत अली निवासी भवानीपुर खल्ली और नाजिम निवासी भवानीपुर खैरु बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया। मांस तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ईशम सिंह, राम कुमार सिंह, प्रभात चौधरी, सचिन ढाका, सनी धामा, किशन चौधरी, आदेश आदि शामिल रहे।