बरेली किराए के मकान में रहकर अवैध रूप से शराब का काम करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार करते हुए मौके से बड़ी मात्रा में शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण व शराब बरामद की इज्जत नगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास स्थित महानगर कॉलोनी के उद्यान पार्ट वन स्थित एक मकान में छापा मार कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने किराए के मकान में रहने वाले बदायूं के कुंवर गांव निवासी सचिन उर्फ सज्जन गुप्ता, इज्जत नगर के परवाना नगर निवासी राजीव गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता और बारादरी थाना के सम्राट अशोक नगर में रहने वाले अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अनुराधापुरा निवासी पंकज पारस पुत्र परशुराम को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके से एक पिपिया में रखी 2 लीटर एसेंस, 22 खाली बोतल, 5 खाली जारीकेन, शराब मापक यंत्र, एक लाखरुपए कीमत की हरी पैकिंग, 20 लाख की सफेद पैकिंग, 22 सोल्जर ब्रांड की खाली टेट्रा पैकिंग नकली पाव, पांच प्लास्टिक पैकिंग, एक मोटर,120 लीटर शराब देशी शराब के टेट्रा पैकिंग, धंधे में काम आने वाली एक स्कूटी, दो सीलिंग मशीन, 10 लीटर केमिकल व और अन्य सामान बरामद किया गिरफ्तार किए अभियुक्तों ने बताया कि राजीव के साले की शराब की दुकान शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के टाटरा बाद में है वह दिल्ली से कोरियर द्वारा शराब के रैपर मगबाता था जबकि गिरफ्तार किया गया पारस पंकज टाटराबाद स्थित दुकान के सेल्समैन से शराब की शीशी के ढक्कन मगवाता था पहले नकली शराब के पावे बनाने का काम होता था इसके बाद टेट्रा पैकिंग द्वारा शराब को पैक किया जाने लगा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा