बदायूँ। श्री कुमारतनय वैश्य युवा संगठन की बैठक आज सभा भवन में परामर्शक अमित गुप्ता (एडवोकेट) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संरक्षक मयंक गुप्ता, अध्यक्ष पल्लव वैश्य, और मंत्री शिवम वैश्य सहित संगठन के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही में 2 अक्टूबर को संगठन के स्थापना दिवस पर भगवान कुमार कार्तिकेय की चर्चा की गई और “कार्तिकेय वंदना” के साथ केक काटकर संगठन का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही, आगामी 7 अक्टूबर को होने वाली “श्री राम विवाह शोभायात्रा” के दौरान प्रसाद वितरण के लिए कार्ययोजना भी तैयार की गई। इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष पल्लव वैश्य, मंत्री शिवम वैश्य, और कोषाध्यक्ष अर्पित वैश्य ने पूर्व अध्यक्ष मयंक गुप्ता को केक खिलाकर उनके स्वर्णिम कार्यकाल की बधाई दी। मंत्री शिवम वैश्य ने बताया कि श्री मयंक गुप्ता के नेतृत्व में समाज को कोरोना काल के दौरान और उसके बाद भी कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ। बैठक के समापन पर अध्यक्षता कर रहे परामर्शक अमित वैश्य ने सभी को संगठित होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।