बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के 2025 में सौ वर्ष पूरे कर लेगा और शताब्दी वर्ष के चलते संघ समाज में परिवर्तन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजित करेगा। संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पश्चिम क्षेत्र के डॉक्टर पदम ने मंगलवार को यहां प्रवास पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के समय से ही भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध रहा है और संघ समय-समय पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ ने पांच बिंदुओं के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। जिसमें पहला परिवार दूसरा पर्यावरण, तीसरा सामाजिक समरसता, चौथा स्वयं का जागरण और पांचवां नागरिक कर्तव्य है। डॉक्टर पदम जी ने बताया कि संघ ने सदैव राष्ट्रवादी विचारधारा का पक्षधर रहा है और संघ की शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है ताकि व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करें। उन्होंने बताया कि संघ आज भी विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम कर रहा है। इस अवसर पर संघ के प्रचार विभाग प्रमुख धर्मेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।