बरेली। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके उपरान्त बच्चों ने केक काटकर दोनो महापुरूषों का जन्मदिन मनाया। इसके बाद दिव्यांग बच्चों ने स्वच्छता भारत अभियान सम्बन्धित क्रिया कलाप जैसे आस-पास का स्वच्छ परिवेश रखना, कूड़ेदान का उपयोग, घर की साफ सफाई, स्वच्छ शौचालय, अधोवस्त्र की साफ सफाई, रजोधर्म स्वच्छता एवं जागरूकता, स्वच्छता अभियान पर पोस्टर प्रतियोगिता, सांकेतिक भाषा में उनके विचारो पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, स्लोग्न प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्थान के स्पेशल छात्र केशव सक्सेना ने महात्मा गांधी, हनी सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री , आदर्श पटेल ने किसान का तथा अर्पित सिंह ने सैनिक का रोल प्ले किया । जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान की ओर से क्लीनिकल डायरेक्टर, एक राम सिंह, प्रशासक, हर्ष चौहान, प्रधानाचार्या सोनल भाटिया, मो गौहर अब्बास, रुकसार खान, फारिया, हेमा चौहान, रजनी गंगवार, काजल यादव, नाजिया व डी०एड० विशेष शिक्षा के छात्र गोविन्द, मुस्कान, पवन सिहं, अश्लेन्द्र, मधु पटेल, शिफा आदि उपस्थित रहें।