बरेली। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता व द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह के संयुक्त तत्वावधान में “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा 40 छात्राएं उपस्थित रहीं। संचिता शर्मा, अनुष्का गुप्ता, वंदना चौधरी, वंदना माथुर, ईशा सक्सेना, प्रतिष्ठा पाठक, नीतू, प्रतिष्ठा पाठक तथा सलोनी गुप्ता आदि ने local for vocal, लघु उद्योगों का महत्व, आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग आदि पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। निर्णायक की भूमिका में संगीत विभाग की प्रो. रुचि गुप्ता और डॉ. दीपशिखा सिंह उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा पाठक ने प्रथम, अनुष्का गुप्ता एवं सिदरा अली ने द्वितीय तथा संचित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ।