बरेली। बरेली स्थित मन्नत लॉन में फेमस मेकअप आर्टिस्ट फेमस सेलिब्रिटी फातिमा सय्यद का मुंबई से आगमन हुआ फातिमा सय्यद द्वारा मेकअप के बारे में मास्टर क्लास के द्वारा विभिन्न शहरों एवं प्रदेशों से आई हुई छात्राओं को ट्रेनिंग एवं टिप्स दिए गए प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर बुशरा खान के द्वारा यह एक अच्छी मूविंग चलाई गई मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने समाजसेवी इंजीनियर अनीस अहमद खान साहब उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया संचालन सैफुल चमन द्वारा किया गया मौजूद रहे पम्मी खान वारसी साहब अंकित आर्य फजलुर रहमान की निक्की वर्मा इरम खान आयशा खान रोशनी कुरेशी फिरोज खान शाजिया दानिश मेकअप आर्टिस्ट आफरीन मेकअप आर्टिस्ट हनी आदि मौजूद रही।