बिजनौर। नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद जमाल अख्तर खा के निधन पर पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर ने गहरा शोक व्यक्त किया है श्री दानिश ने बताया कि जमाल अख्तर नगर पालिका परिषद बिजनौर के दो बार निर्वाचित सभासद रहे इनकी गिनती नगर के सम्मानित समाजसेवी के रूप में होती थी इन्हें नगर में गरीबों का मसीहा कहा जाता था यह गरीबों की सेवा बढ़-चढ़कर करते थे कल रात्रि इन्हें सीने में जकड़न हुई तथा सांस लेने में परेशानी पेश आई जिसे देखते हुए इन्हें चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी इन्हें बचाया नहीं जा सका इनकी मौत का समाचार नगर में आग की तरह फैल गया तथा इनके घर पर नगर के लोगों का तांता लग गया श्री अख्तर को इनके मीना शाह मोहम्मद रोड स्थित खानदानी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया इनके जनाजे में शहर के गणमान्य लोगों ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिरकत करते मरहूम को खिराजे अकीदत पेश की विदित हो इनके भाई नावेद अख्तर खान पूर्व उप कोषाधिकारी चांदपुर के पद पर कार्यरत रहे निधन पर पूर्व चेयरमैन फरीद अहमद पूर्व एमएलसी प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर सभासद जुल्फिकार बेग बेबी इलियास अहमद नेता मुस्लिम लीग पूर्व सभासद ज़ाकिर हुसैन पूर्व सभासद वकार अहमद सभासद आकिब अंसारी समाजसेवी तारिक उर्फ बिल्लू खालिद असरार मुस्लिम फंड किरतपुर के मैनेजर जुल्फी खा समाजवादी बहुजन लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथर सईद खां वरिष्ठ बसपा नेता सलीम अख्तर पत्रकार शकील अहमद एमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन क्लासिक टेलर के स्वामी आकिब जावेद और बब्बू समाजसेवी पूर्व सभासद शकील अहमद रजी अंसारी सपा नेता अखलाक पप्पू अफजाल अहमद उर्फ लालू एहसन ऑर पूर्व सभासद कासिम उर्फ़ साहू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर ने एक होनहार समाजसेवी को खो दिया है।