सहसवान । पुलिस कर्मियों और फरियादियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने हेतू भाजपा के दीपक कुमार यादव ने कोतवाली परिसर मे सभी पुलिस कर्मियों और वहाँ मौजूद फरियादियों को मास्क वितरण कर आटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगवाई जिससे इस कोरोना संक्रमण से बचा जा सके यह सब मण्डल महामंत्री सचिन शर्मा के अथक प्रयासों से संभव हो सका । कोतवाल पंकज लवानिया और सचिन शर्मा ने दीपक कुमार यादव के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया इससे पूर्व भाजपा के दीपक कुमार यादव ने सभी पत्रकारों को रायसाहब की कोठी मे सम्मानित कर मास्क और उपहार भेट किए थे । उनके सहयोग हेतु सभी ने उनका ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया । इस मौके पर हिंदू वाहिनी युवा जागरण के नगर अध्यक्ष आशीष, समाजसेवी राम बहादुर ,भाजपा नगर उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना, विवेक ,मनोज प्रजापति ,देवेंद्र कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।