बदायूं। कांग्रेस हेल्पडेस्क के जरिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने क़बूलपुरा में जरूरतमन्दों को वेपोलाइजर व मास्क वितरण करते हुए सरकार से सवाल किए की, “मजदूरों की समस्याओं के लिए सरकार मूकदर्शक क्यों बनी रही? क्या वे सरकार से काम और भोजन पाने के लायक नहीं थे? और जब आपको पहले से चेताया जा रहा था कि कोरोना की दूसरी लहर घटक थी तो आप चुनावी रैलियों में लगे हुए थे उन्होंनेकहा कि कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन से पहले ही मजदूर वर्ग के हालात दयनीय है एवम कई जिंदगियों को खत्म कर दिया है। अगर सरकार चाहती तो 2020 के लॉकडाउन के बाद से कोरोना पर काम करती हॉस्पिटल्स में सुविधाएं बढ़ाती ऑक्सीजन, वैक्सीन को बढ़ाने की बजाय मोदी एवम योगी चुनावो में रैलियां कर रहे थे आज मजदूरों में मानसिक तनाव, पुलिस बर्बरता, भूख जैसी अनेक भयावह स्थितियां हैं, जिनसे बचा जा सकता था। लेकिन बीजेपी सरकार की विफलता देश में लोगों की मौत का कारण बन रही है। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि जाहिर है कि पीएम गरीब कल्याण योजना अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में विफल रही है क्योंकि देश में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। क्या बीजेपी सरकार के पास आगे की कोई योजना है? क्यों बीजेपी सरकार ने लोगों को बिना खाने, बिना काम और इस सरकार से बिना कोई उम्मीद के छोड़ दिया है? मोदी सरकार के मजदूरों को आर्थिक मदद के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए शफी अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले तो मजदूरों से घर छीना, रोजगार छीना, सुकून छीना और अब सम्मान छीन रही है। पैसे देने का वादा करके पैसे नहीं दे रही है। क्या बीजेपी को अहसास है कि जब बैंक गए मजदूर को उसके खाते में पैसे न होने की बात पता चलती है, तो कितनी बेबसी महसूस होती है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये।