बरेली। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दिनेश कुमार निवासी नरकुलागंज नई बस्ती बरेली जिनका बेटा कल तक रवि खन्ना के अस्पताल में एडमिट था रात्रि में उसकी मृत्यु हो गई और बुधवार की सुबह नरकुलागंज से उसको अंतिम संस्कार के लिए संजय नगर शमशान भूमि ले जाया गया, वहां पर समाज के बहुत सारे लोग मौजूद थे उन सब के साथ में अभद्र व्यवहार श्मशान भूमि के कर्मचारियों द्वारा किया गया, अत्याधिक पैसे की मांग की गयी और गाली गलौज भी की गई। विश्व हिंदू परिषद के नेता आशु अग्रवाल ने बताया संजय नगर शमशान भूमि पर मिलने बालो के बच्चे का शव लेकर गए थे पहले कर्मचारी बोला गड्ढा करने के दो सो रुपए जायेंगे हमने दो सो रुपए दे दिए उसके बाद बहा जा कर्मचारी बोला अलग कोने में चलकर 1500 रुपए और दो हमने कहा किस बात के बोला यह लिखे नही जाते है आपको देने होंगे नही तो यहां गड्ढा नही होगा बच्चा को कही और दफनाओ इस बात को लेकर हंगामा हो गया बहा पर अवैध वसूली की जा रही है। इस बात की शिकायत जब उन लोगों ने वहाँ के मैनेजर महेन्द्र पटेल और भगवान स्वरूप से की तो उन्होंने टाल दिया, इससे विवाद बढ़ गया। हिन्दू संगठनों ने भी इस मुद्दे पर मैनेजर से काफी देर बहस की। बच्चे को लेकर श्मशान पहुंचने वालों में अशोक कुमार रिटायर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस, संजीव कुमार निवास काली वाडी, हिमांशु कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, बबलू, सूर्य प्रकाश, संजय कुमार सुशील कुमार प्रेम शंकर विनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मी नारायण, शुभम कुमार, गौरव कुमार, कन्हैयालाल, नरेश कुमार मोना, सूर्य प्रकाश, अरविंद कुमार, वेद कुमार आदि रहे।