जनपद के लिए गंगा एक्सप्रेसवे साबित होगा मील का पत्थरः डीएम

बदायूँ। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में गंगा एक्सप्रेस-वे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में यूपीडा से आए विशेष कार्याधिकारी चुनकू राम पटेल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्रवाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया। यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना क्रियान्वयन के लिए अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,जल निगम, नलकूप तथा चकबंदी, सब रजिस्ट्रारों, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार कानूनगो, वन विभाग एवं लेखपाल सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे शासन की विशेष प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट है इसमें समस्त कार्य समय से नियमानुसार पूर्ण कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए निर्धारित बैनामा एवं भूमि अधिग्रहण का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए इसका जून को शिलान्यास किया जाएगा। लेखपाल गांव गांव जाकर पैदल चलकर इस कार्य का निरीक्षण करें। समझौता पत्र घर-घर जाकर भरवाए जाएं। गंगा एक्सप्रेसवे मार्ग में आने वाले सरकारी भवन एवं अन्य का रहित त्रुटि रहित मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बड़ी परियोजना है इसमें प्राथमिकता से कार्य किया जाए। यह पूर्णतया ग्रीन फील्ड परियोजना है इसमें किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट से चार गुना एवं शहरी क्षेत्र में दो गुना पैसा दिया जाएगा। किसानों के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए और उनकी खरीदी गई भूमि का भुगतान समय से उनके बैंक खाते में किया जाए। भूमि विवाद से संबंधित लंबित न्यायालय में प्रकरण की सूची बनाकर सुनवाई करके उनको समय से निस्तारित किया जाए। उन्होंने अवगत कराया कि विशेष कार्य के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय छुट्टियों में भी खुले रहेंगे।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि गंगा एक्सप्रेसवे 4 तहसीलों के 83 गांवों से होकर गुजरेगा। इसमें तहसील बिसौली, बिल्सी, बदायूँ और दातागंज शामिल है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे शासन की मुख्य प्राथमिकता वाला कार्य है और जनपद में यह सबसे ज्यादा लम्बा गुजरने के कारण शासन की विशेष नजर है। समस्त अधिकारी कर्मचारी गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े समस्त कार्य त्रुटि रहित समय से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में टाइमलाइन का विशेष ध्यान रखा जाए। जमीन अधिग्रहण का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर माफिया एवं दलाल सक्रिय न होने पाएं। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना विकास के लिए जनपद में मील का पत्थर साबित होगी।