बरेली । आबकारी पुलिस व थाना सुभाषनगर की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 95 लीटर अवैध स्प्रिट, 05 लीटर तैयार अवैध शराब, 517 खाली पव्वे, एक इलेक्ट्रिक हीट सीलर पैकिंग मशीन व अवैध शराब बनाने के उपकरण एवं एक कार व दो मोटर साईकिल बरामद की है। आबकारी पुलिस, थाना सुभाषनगर की संयुक्त टीम द्वारा सिठौरा रोड वार्ड नंबर 12 में स्थित मकान से कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा पुत्र राममूर्ति लाल निवासी 87क सिठौरा वार्ड नंबर 12 सराय तल्फी मुस्तकिल थाना सुभाषनगर को अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से 2 प्लास्टिक कैन में लगभग 95 लीटर स्प्रिट, नकली लेवल छपा सोल्जर ब्रांड के 517 खाली टेट्रा पव्वे, अवैध देशी नकली शराब सोल्जर ब्रांड के 5 पव्वे प्रत्येक पव्वा 200 ml कुल मात्रा 1 लीटर, एक इलेक्ट्रिक हीट सीलर पैकिंग मशीन, 7 अदद वेगा क्विक, एक प्लास्टिक के डब्बे में लगभग 400 ml केरामल, लगभग 250 ग्राम यूरिया, एक सिरिंज 60 ml, एक सूजा, एक 20 लीटर के प्लास्टिक की बाल्टी में लगभग 5 लीटर तैयार नकली शराब, एक अदद कैंची, एक अदद पेंचकश तथा एक मारुती कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नं0 UP25BF2358, एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस UP25CK6427, एक अदद मोटर साईकिल हीरो डिलक्स रजिस्ट्रेशन नं0 UP25DW5102 बरामद की गयी। गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह स्प्रिट व केरामल तथा यूरिया आदि मिलाकर नकली शराब बनाता था तथा अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वाहन कार व मोटर साईकिल से अवैध शराब को ले जाकर बेचते थे । अभियुक्त कुशमेन्द्र कुमार उर्फ भूरा पुत्र राममूर्ति लाल निवासी 87क सिठौरा वार्ड नंबर 12 सराय तल्फी मुस्तकिल थाना सुभाषनगर बरेली के विरुद्ध थाना सुभाषनगर पर आबकारी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कुंवर विशाल भारती आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 , विजय प्रताप सिंह जिला आबकारी अधिकारी , मनोज कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 2 , अनुप कुमार आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 2, ओंकार नाथ सिंह आबकारी निरीक्षक , उनि प्रदीप कुमार ,कांस्टेबल पंकज त्यागी , अवित मौजूद थे।