बरेली। उर्स-ए-रज़वी के मौक़े पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से चादर लेकर बरेली पहुँचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी से मुलाकात की। इस मौक़े पर आरएसी की ओर से इस प्रतिनिधिमंडल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को संबोधित एक पत्र सौंपा गया। हज़रत अदनान मियाँ से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात के बाद आरएसी की ओर से जो पत्र प्रतिनिधिमंडल को सौंपा गया, उसमें निम्नलिखित 5 सूत्र शामिल हैं। जिसमे पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताख़ियों पर रुख़, उलामा की रिहाई में सक्रिय भूमिका और सहयोग, बुलडोज़र एक्शन के ख़िलाफ़ आपका रुख़ और रवैया, वक़्फ़ और मस्जिदों-मदरसों के तहफ़्फ़ुज़ का मुद्दा, फिलस्तीनी बच्चों के नरसंहार में भारतीय हुकूमत के सहयोग का मुद्दा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ख़ान के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने हज़रत अदनान मियाँ से मुलाक़ात कर उर्स-ए-रज़वी की मुबारकबाद दी। प्रतिनिधिमंडल में कोआर्डिनेटर महमूद ख़ान, ज्वाइंट कोआर्डिनेटर शिबली मंजूर, सय्यद महफ़ूज़ अली, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अब्दुल कलाम, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर शमीम अल्वी, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग मुंबई इब्राहीम भाईजान शामिल रहे। इस मौक़े पर आरएसी की ओर से मौलाना हम्माद रज़ा क़ादरी, मुफ्ती उमर रज़ा, हाफ़िज़ इमरान बरकाती, मुशाहिद रफ़त, हनीफ़ अज़हरी, अब्दुल लतीफ़ क़ुरैशी, मुज़फ़्फ़र अली, शाहबाज़ रज़ा, उवैस रज़ा,, उस्मान रज़ा हारूनी, आक़िब रज़ा, फरदीन रज़ा, राशिद गद्दी, इब्ने हसन, काशिफ रजा, शारिक रज़ा, इशरत रज़ा, इरशाद रज़ा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।