चौथे हत्यारोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव खुलैट में बीती मंगलवार की रात दो सगे भाईयों में पंचायत चुनाव एवं राशन कोटे की रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में उझानी क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी आरिफ उर्फ साकिर की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से गांव के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें पुलिस ने पूर्व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिसमें से आज घटना के मुख्य आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दाबिश दे रही है। ज्ञात रहे है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खुलैट के नवनिर्वाचित प्रधान पति गुलशन पुत्र सुल्तान और उसका सगा भाई एवं गांव का पूर्व प्रधान एहसान में पंचायत चुनाव और राशन के कोटे को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी मामले में गांव में कई दिनों से दोनों पक्षों के मध्य पंचायत चल रही थी। दोनों ओर से उनके रिश्तेदार भी इसमें लगे हो रहे थे। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि बीती मंगलवार की शाम गांव खुलैट निवासी गुलशान पुत्र सुल्तान ने मुस्तकीम पुत्र बाबूद्दीन उसके साथी जुल्फकार पुत्र विकारुद्दीन, मुजिम पुत्र अहसान, मेरे मोसेरे भाई साकिर पुत्र साबिर निवासी ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी को मामले को निपटाने के लिए बुलाया गया। जब वह अपने साथियों के साथ गुलशान के घर के पास पहुँचा तो इमरान पुत्र इरफान, सलमान पुत्र इरफान, गुलशान पुत्र सुल्तान, छोटे उर्फ मुकीस पुत्र इलियास, मिया खान पुत्र मुल्तान, शमिउद्दीन पुत्र शहजुद्दीन, मुशाहिद, मुजाहिद पुत्रगण भूरे एक राय होकर हाथो में नाजायज असलहे लेकर आये। उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। जिससे दो फायर साकिर के सीने में लगे। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसमें मुस्तकीम पुत्र बाबूद्दीन की ओर से आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल ने बताया कि बीते दो दिन पहले सलमान पुत्र इरफान, मुजाहिद पुत्र भूरे, इमरान पुत्र इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। आज सुबह सात बजे के करीब चौथे और मुख्य आरोपी छोटे उर्फ मुकीस पुत्र इलयास को गांव के कब्रस्तान के पास से घटना में प्रयुक्त किए गए तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।




















































































