परिवार के लोगों मचा कोहराम,नहीं कराया पीएम तहसीलदार ने पंहुचकर घटना स्थल का किया निरीक्षण बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज में आज रविवार की सुबह अपने पशुओं को घास छीलने गई एक महिला को एक सांड ने पटक-फटक कर मार डाला। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया है। साथ ही हर संभव मदद दिलाएं जाने का भरोसा दिलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के निवासी रामवीर जाटव की पत्नी मुन्नीदेवी (56) आज सुबह गांव के प्यारे लाल के खेत के निकट अपने पशुओं के लिए हरी घास को छीलने के लिए गई थी। मृतका घास छीलने में मग्न थी इतने में पीछे से आए एक खूंखर सांड ने उस पर हमला बोल दिया। आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि सांड ने महिला को करीब दस फिट से ऊपर हवा में उछाल दिया था। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जैसे ही इसकी सूचना उसके परिवार के लोगों को हुए तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने दौड़ कर सांड को घटना स्थल से भगाया। साथ ही परिवार के लोग महिला को इलाज के लिए पहले निकटवर्ती गांव सिरासौल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उन्होने बरेली ले जाने की बात उसके परिवार के लोगों से कहीं। परिवार के लोग घायल महिला को इलाज के लिए बरेली ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह अपने राजस्व टीम के साथ पंहुच गए। उन्होने महिला के परिवार के लोगों को पीएम कराने की बात कही। जिसपर उसके पुत्र दौलतराम ने पीएम कराने के साफ इंकार कर दिया। जिसके कारण उसका पीएम नहीं हो सका। फिर भी तहसीलदार ने परिवार के लोगों को हर संभव मदद दिलाए जाने की भरोसा दिया है। वहीं महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है।