एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में ’अंतरस्कूलीय खो-खो टूर्नामेंट भव्य रूप में हुआ
उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में ’सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स’ के अंतर्गत अंतरस्कूलीय खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है। खेल दिवस मनाए जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखना है। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करके इस उद्देश्य की पूर्ति में सहयोग कर रहा है। विद्यालय का प्रबंधतंत्र तथा प्रधानाचार्य इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय में अंतरस्कूलीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस बषऱ् खो-खो के अंतरस्कूलीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 14 टीमों टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूमींग फ्लावर्स स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, जीलॉट पब्लिक स्कूल, एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, मदर एथेना स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल, एस0डी0बी0 पब्लिक स्कूल, अल हफीज स्कूल, ब्लूमिंगडेल दातागंज, ब्लूमिंडेल बदायूँ, आर0के0 पब्लिक स्कूल, ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागीयों ने भाग लिया। जनपद में इतने बड़े स्तर पर आयोजन केवल ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा ही किए जाते रहे है। यह खो-खो प्रतियोगिता खेल जगत से जुड़ाव रखने वाले दूरदर्शी नेता तथा प्रेरक गुरू स्वर्गीय सुभाष चंद मिनोचा जी को समर्पित किया गया है। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं की देख रेख व अनुशासन में स्कूल के विद्यार्थियों की कैबिनेट के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के रेफ़री (ऑफिसियल) सत्यवीर सिंह यादव, कम्पोजिट स्कूल बीबीपुर, राम अवतार यू पी एस जखेली, मयंक राठौर कम्पोजिट स्कूल सिकरौरी, दीपेश यू0पी0एस0 पडौलिया, दीपेश कुमार बी0आई0एम0टी0, निशा सिंह कम्पोजिट स्कूल वितारा, अंजली पाल यू0पी0एस0 कन्या जूनियर स्कूल जगत, सूर्य प्रताप सिंह यू0पी0एस0 मचलई थे। विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगड में़ पंजीकरण डैस्क, प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था, रैफरीज डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा डेक्स, अतिथिगण मंच की उत्तम व्यवस्था थी। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित किशोर श्रीवास्तव (एस0पी0 सिटी बदायूँ) और यशपाल सिंह राणा (पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल) खिलाड़ी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विमल कृष्ण अग्रवाल को प्रधानाचार्य द्वारा बुके प्रदान करके तथा विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल को विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा द्वारा बुके प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशिका नंदिता अग्रवाल को प्रिया राणा द्वारा बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल को प्रधानाचार्य द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। वी0एम0 भट्ट, इफ्तिखार हुसैन व गौरव शर्मा के द्वारा सभी को बैज लगाये गए। इस अवसर पर विद्यालय की संयोजिका शशि शर्मा व रिधिमा थरेजा उपस्थित थी। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। जिसे माला गुप्ता के निर्देशन मैं तैयार कराया गया था। विद्यालय की पी0टी0आई0 रेनुका साह के निर्देशन में छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने विभिन्न योग की गतिविधियों का प्रस्तुति किया। प्रस्तुति की सभी के द्वारा सराहना की गई। सारा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय के चेयरमैन तथा चेयर पर्सन द्वारा शान्ति व सौहार्द के प्रतीक सफ़ेद कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा समस्त ऑफिसियल व विभिन्न विद्यालय के कोचिज को बैज लगाकर उनका सम्मान किया गया। स्पोर्ट्स कैप्टन नव्या गुलाटी ने खिलाड़ियों को ओथ दिलाई।
प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने अपने स्वागत भाषण में इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस दिन को गर्भ व ख़ुशी का क्षण बताया। इसके लिए उन्होंने बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रबंध तंत्र के सदस्य व प्रेरक व्यक्तित्व के धनी स्व0 सुभाष चंद्र मिनोचा को याद किया जिन्हें यह प्रतियोगिता समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सपने देखने से सफलता नहीं मिलती सफलता के लिए मेहनत, संयम व समर्पण की आवश्यकता होती हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक प्रतियोगिता है बल्कि सीखने, बढ़ने व मित्रता बनाए रखने का सुनहरा अवसर है। विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल ने खेल प्रारंभ होने की अनुमति प्रदान करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता में ए0पी0एस0 उझानी की (गर्ल्स) टीम विजेता रही और बी0डी0एस0 दातागंज (गर्ल्स) टीम रनर अप रही। इसी के साथ-साथ ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल उझानी (बॉयस) टीम का फाइनल में परचम लहराता हुआ नजर आया और इसके साथ-साथ अल हफीज एकेडेमी सहसवान (बॉयस) ने रनर अप का स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की चेयरपर्सन व निदेशक द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लिया गया। उनके साथ उपप्रधानाचार्य तथा संयोजिका शशि शर्मा उपस्थित थी। टूर्नामेंट के सहभागी सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपना- अपना उत्कृष्ट प्रदान किया। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की खेलों के प्रति रुचि व खेल कौशल की अद्भुत झलक देखने को मिली। कोचिज व ऑफिसियल को विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान कर, उन्हें सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उनके जलपान की भी उत्तम व्यवस्था थी।