शहाजहापुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 29 अगस्त तक किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभाग के अध्यक्ष प्रो अजीत सिंह चारग ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी नितांत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियों से हमारे व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास होता है। व्यक्तित्व में सहयोग, प्रेम एवं सौहार्द की भावनाओं के अंकुरण के लिए खेल से बेहतर कोई साधन नहीं है। महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने जीवन में ऐसे आदर्श व्यक्तित्व का अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता में रोशन सिंह लायन टीम विजेता एवं अशफ़ाक़ टाइगर उपविजेता रही। शतरंज में बालक वर्ग में रितिक कश्यप प्रथम एवं हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में दीर्घा सुरभी प्रथम एवं आकाशी परमार द्वितीय स्थान पर रहीं। टेबल टेनिस में बालक वर्ग में विशेष विनर एवं प्रदेश रनर रहे तथा बालिका वर्ग में हर्षिता बाजपेई विनर एवं अंबिका रनर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शिप्रा प्रथम एवं श्रेया द्वितीय स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग में विनायक ने 2-0 से जीत हासिल की। आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला एवं राजनंदन सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रांजल शाही ने सभी का आभार व्यक्त किया।