बरेली। समाजसेवी नदीम शमसी ने कहां आए दिन यहां के लोग मुझे फोन करके अपनी समस्याएं बताते हैं बाकरगंज क्षेत्र में लगभग 50 सालों से नगर निगम द्वारा शहर का कूड़ा डाला जा रहा है जिसकी वजह से इस क्षेत्र में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है बाकरगंज में 24 घंटे दुर्गंध आती रहती है बाकरगंज में बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रवासी शाहीन राजा खानम ने बताया कूड़े से होने वाली गंदगी और भयंकर दुर्गंध की वजह से बेटियों की शादी के रिश्ते नहीं आते हमारे घरों पर मेहमान नहीं आते हैं बच्चे बूढ़े आए दिन बीमार रहते हैं यहां पर कूड़े के ऊंचे ऊंचे पहाड़ हैं यहां प्रतिदिन नगर निगम की लगभग 70 गाड़ियों से कूड़ा डाला जा रहा है कूड़े के पहाड़ों की भयंकर दुर्गंध कई मोहल्लों तक जाती है नलों के पीने के पानी में कीचड़ की दुर्गंध आती है। हम नगर निगम के अधिकारियों से बाकरगंज क्षेत्र से कूड़े के पहाड़ हटवाने और हम लोगों को स्वच्छ जल स्वच्छ वायु रहने का अधिकार दिलाने की कृपा करें अगर हमारी जनहित में मांग पूरी नहीं की गई तो हम लोग जन आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर आयुक्त नगर निगम बरेली की होगी बैठक में उपस्थित समाज सेवा मंच के अध्यक्ष समाजसेवी नदीम शमसी शाहीन रजा खानम चंदा और अमीना तारा बेगम रुखसाना शादाब खान शर्वरी शाहाना पप्पी गुलशन सीमा गुड़िया आदि ।