बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में यहां दबंग भाइयों की जोड़ी संटा बंटा नाम से मशहूर है जोकि अपने आप को पुलिस मित्र बताकर लोगों को हड़काते है इनसे लोग परेशान है मोहल्ले वालों ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। अंसारी मोहल्ला वार्ड 5 हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाले फईम व गुड्डू घुल पुत्रगण आबिद जोकि आए दिन दिन शराब पीकर मार्केट व मोहल्ले में हंगामा उत्पात मचाकर गुंडई व दबंगई दिखा कर लोगों को परेशान करते है साथ ही दुकानदारों से सामान भी फ्री में मांगते है जिस कारण लोग परेशान है। यह दोनों दबंग भाई आये दिन शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए हंगामा करते हैं जिस कारण मौहल्ला वासी इनकी दबंगई से परेशान हैं दिनांक 23 अगस्त को समय रात करीब नौ बजे यह दोनो भाई अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर वार्ड 14 अंसारी मोहल्ला में खड़े होकर गंदी गंदी गालियां देते हुए हंगामा कर रहे थे जब वहां के लोगों ने ने इनको टोका तब इन्होने वहां जमकर उत्पात मचाया वहां मौजूद लोगो से अभ्रदता करते हुए। उल्टा मोहल्ला वासियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन जब तक यह दोनों दबंग भाई वहां से फरार हो चुके थे अब पुलिस दबंग संटा बंटा को तलाश कर रही है।