बरेली । पार्षद राजेश अग्रवाल नगर निगम ने हाउस टैक्स राजेंद्र नगर इलाके में वॉटर चार्जेस के और आलोक नगर गायत्री नगर मैं पानी के गलत बिलों के संबंध में महापौर से मिले और ज्ञापन दिया , मुख्य निर्धारण अधिकारी से मिले और जलकल विभाग में अधिकारियों से बात की जीआईजी सर्वे के बाद जनता के स्वकर के फॉर्म निगम के कर्मचारी अपनी लापरवाही के कारण गुम कर दे रहे हैं इसकी भी शिकायत की। नगर निगम राजेंद्र नगर इलाके में नियम विरुद्ध तरीके से वॉटर चार्जेस के बिल भेज रहा है जबकि जनता गृह कर जलकर व सीवर कर अलग से अदा कर रही है। इस संबंध में जलकर के अभियंता से बात हुई तो बोले जो जनता पानी इस्तेमाल करती है उसके बिल एरियर समेत है इस पर पार्षद राजेश अग्रवाल ने पूछा क्या जनता के घरों पर आपने मीटर लगवाए हैं तो बोले नहीं राजेश अग्रवाल ने सवाल किया तो आपने कैसे जान लिया की जनता ने पानी का अधिक उपयोग किया है राजेश अग्रवाल ने कहा की तुरंत ऐसे बिलों को समाप्त किया जाए। इसी प्रकार कंजा दासपुर में आलोक नगर गायत्री नगर डिफेंस कॉलोनी आदि में पानी की लाइन नहीं पड़ी है और जो पड़ी है उसके कनेक्शन नहीं है तो भी 9:50% के हिसाब से पानी के बिल भेजे जा रहे हैं जो गलत है मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने अवगत कराया कि ऐसे बिलों को समाप्त कर दिया जाएगा। राजेश अग्रवाल के साथ सुमन मेहरा मनजीत सिंह नावेद बेग शेर सिंह गंगवार संजय कंडारी अरविंद अग्रवाल महेश यादव नासिर बाग राजेश भाटिया अरुण शर्मा शिवनाथ चौबे विशाल कश्यप अवधेश दुबे खुर्शीद भाई राजीव मोहन आदि प्रमुख थे।