बदायूं। मोहम्मद साहब पर गलत टिप्पणी का जताया विरोध, रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की गई। पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से लगातार आक्रोश है। शुक्रवार को काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी के निर्देश पर शहर मुफ़्ती मोलना दिलशाद अहमद क़ादरी के नेतृवत् मैं कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बयान की निंदा करते हुए इसे सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाला बताया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सोशल मीडिया पर खुद को रामगिरी महाराज कहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये शख्स पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर रहा है। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं बल्कि देश भर का सांप्रदायिक सौहार्द भी खतरे में पड़ गया है। पता चला है कि इस व्यक्ति ने महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित सिन्नर इलाके के शाह पंचाले गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणी की। आरोपी के खिलाफ अब तक कई एफआईआर हो चुकी हैं, बावजूद इसके गिरफ्तारी नहीं हुई। लिहाजा उनकी मांग है कि देश भर में शांति कामय करने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की हिफाजत को सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान शहर मुफ़्ती दिलशाद अहमद कादरी, मौलाना नबी रज़ा कादरी, मौलाना मुजाहिद कादरी, मौलाना खालिद कादरी, मौलाना आसिम इकबाल कादरी, असरार अह्मद सिद्दीकी (अधिवक्ता) जमील अहमद (अधिवक्ता) सफीर उद्दीन मिल्की भाई (अधिवक्ता) सुहैल अहमद सिद्दीकी,सय्यद काशिफ अनीस (अधिवक्ता) मुजाहिद आारिफ क़ादरी, मोहम्मद सलीम आशिक, आदि मौजूद रहे।