बरेली। उपजा प्रेस क्लब में 78वा गणतंत्र दिवस पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया साथ में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के पत्रकार छायाकार मौजूद । पवन सक्सेना ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हमारे बीच हमारे सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आजादी हमको मिली हुई वो उपलब्धि है जो हमे लंबे समय तक संभाले रखनी है। इसके लिए हमे प्रतिदिन अपने कर्तव्यों की भी आहुति देनी होती है। कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन सक्सेना , पुत्तन सक्सेना , वीरेंद्र अटल , मुकेश तिवारी , अशोक शर्मा , अजय मिश्रा विकास सक्सेना , सुनील सिंह , शंकर लाल , ताहिर वेग , सचिन भारतीय , ललित कश्यप , विवेक मिश्रा , फईम उद्दीन , सुयोग्य सिंह , अशोक कुमार गुप्ता , शिवम सिंह , अंशुल मिश्रा, महेश पटेल , जनार्दन आचार्य ,कौशिक टंडन,देशदीपक गंगवार,पुत्तन सक्सेना,पवन कालरा, भीम मनोहर,विजय सिंह,निर्भय सक्सेना,गीता शर्मा,बंटी , मुकेश तिवारी,राकेश सक्सेना, सिटील गुप्ता, महेंद्र मनूज धर्मेंद्र रस्तोगी , इमरान खान , धर्मेंद्र बंटी आदि मोजूद रहे।