बरेली। बरेली और बदायू शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले लाल फाटक ओवरब्रिज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखे जाने के लिए राष्ट्रीय जागरूक हिन्दू महासंध और अखिल भारतीय ब्राह्मणोंत्थान महासभा की ओर से उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। इस मौके पर संगठन ने सरकार से मांग की जल्द से जल्द लाल फाटक पुल का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर रखे। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में भगवान परशुराम के नाम पर कोई चौक चौराहा भी नहीं है। ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्ष , जनार्दन आचार्य , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , अजय राज शर्मा , प्रवक्ता , आशुतोष सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष ,अमन सक्सेना, दीपक पाठक, अनिल मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रहे।