रेल कर्मचारियों की 23 सूत्रीय मांगो को लेकर नरमू का प्रचंड प्रदर्शन

बरेली । एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले कारखाना एवं स्टोर कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं एवं वेलफेयर से जुड़ी 23 समस्याओं के निदान न होने के कारण रेल कर्मचारी लामबंद होकर , रेल कारखाना इज्जतनगर के गेट पर सैकड़ो की संख्या में इकठ्ठा हो गए एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में 23 सूत्री ज्ञापन को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यालय में पहुंचे जहां पर आम सभा करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने लंबित मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा और केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वीएन सिंह , मंडल मंत्री रामकिशोर, वर्कशॉप मंडलअध्यक्ष परवेज अहमद , इज्ज़तनगर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में कर्मचारी , मुख्य कारखाना प्रबंधक के कक्ष में पहुच कर ज्ञापन दिया एवं मूलभूत आवश्यकताओं तथा वेलफेयर से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु अनुरोध किया । कारखाना इज्जतनगर की समय सारणी एवं उपस्थित पद्धति गोरखपुर कारखाना के समान करने , 1313 आर का लाभ देना , एरियर देना , जेई , एमसीएम तथा लिपिक की पदोन्नति, सेफ्टी शू , वरीयता सूची , कैंटीन के खानपान की गुणवत्ता , उच्च पदों में अन्य रेल , केंद्र राज्य सेवा हेतु अनुमति देना , पारिवारिक पेंशन समय से देना , छुट्टी का लेखा सही करना , सेवा अभिलेखों में गलत विवरण को सही करना , आश्रितों का नाम सेवा अभिलेखों में दर्ज करना , कार्य स्थल पर पीने के पानी की कमी , पंखो की कमी , कार्य स्थल पर जलभराव, शेडों का लीकेज , स्टोर के वार्डो का रिपेयर एवं सीडीएमएस का उत्पीड़न बंद करना इत्यादि मांगो को समय से पूरी न होने के कारण कर्मचारी आक्रोशित दिखे I

इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री रोहित, अनुराग शुक्ला, धर्मपाल, सचिन सक्सेना, सत्य प्रकाश , मनजीत सिंह, अबीदुद्दीन, ओम प्रकाश सिंह , बाबू लाल मीना, गोविन्द पोडवाल , जफरा अख्तर, मिन्नी देवी, मालती नेगी, आशा रानी, अनीता सिंह, उर्मिला, मुन्नी, राजेश देवी, रविंद्र चौहान, माधव मिश्रा पवन मिश्रा, मोहम्मद कमर, के के यादव, अनिल नागरानी, ऋषि कुमार, सुनील कुमार मोहम्मद असद, संजीव, विजय कुमार, मृत्युंजय, रामसनेही यादव, ए के अग्निहोत्री, सर्वेश , घनश्याम, आलोक खरे , सुरेंद्र कुमार, राजवीर सिंह मीणा, हर्ष सक्सैना, देवकीनंदन, सुनील कुमार सिंह, जबर सिंह, सुशील चंद्र , भुवनेश, बृजमोहन महतो, विष्णु मंडल, वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, राकेश मीणा, योगेंद्र सिंह, संतोष वर्मा, , संतोष कुमार, जयपाल, योगेन्द्र कुमार, राजधर शर्मा, संजय कुमार, राजपाल सिंह अनिल सेठ,अशोक कुमार, साजिद हुसैन सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।