बदायूँ। पंजाबी महासमिति उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण सेठी के आवाहन पर आज पंजाबी समाज सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक समिति अध्यक्ष अशोक नारंग की अध्यक्षता में उनके निवास पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1947 में विभाजन के समय हुए 10 लाख शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”का कार्यक्रम तय हुआ। उक्त संदर्भ में एक कैंडल मार्च 14 अगस्त को शाम 6:30 बजे निकट सत्संग भवन निकट बिरुआ बाड़ी मंदिर से पंजाबी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात पंजाबी मंदिर में कैंडल स्थापित कर उन 10 लाख शहीदों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी| समिति द्वारा सर्व पंजाबी समाज से अपील की गई है कि उक्त प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर विभाजन के समय हुए उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जरूर पहुंचे| आपको बता दे सरकार अब यह दिवस मना रही है। जबकि पंजाबी सेवा समिति आठ दस सालों से यह दिवस मना रही है।