बरेली इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप – 24 का हुआ आयोजन
बरेली । शतरंज एसोसियेशन द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बरेली इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप – 24 का आयोजन किया गया है | प्रतियोगिता 10 अगस्त 24 को प्रारंभ होकर 11 अगस्त को समाप्त होगी | इस प्रतियोगिता में बरेली के लगभग 50 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया है |आज दिनांक 10 अगस्त को, प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा राकेश सिंह , इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के कर कमलों द्वारा हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत करके हुआ । तत्पश्चात मुख्य अतिथि राकेश सिंह , शतरंज एसोसियेशन के अध्यक्ष डा सौरभ कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभय मोहन शर्मा, सचिव राम किशोर, प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रियंका सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण किये गये |
विद्यालय की छात्राओ ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को अध्यक्ष डा सौरभ कुमार अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया |
कार्यक्रम मेंसभी प्रतिभागी विद्यालयों से आये हुए शिक्षक, एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारी, व विशिष्ट्जन उपस्थित रहे | आज माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल शिव गार्डन मैं शुरू हुए बरेली इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में चार राउंड के बाद में रिजल्ट निम्न प्रकार रहे अंडर-19 4 अंक के साथ दक्ष सिंगल जीआर एम नैनीताल रोड उत्कर्ष सिरोही जीआर एम नैनीताल रोड कुशाग्र वर्मा सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अस्मित वर्मा व्यास वर्ल्ड स्कूल आगे चल रहे हैं 3.5 अंक के साथ गीतांशु जायसवाल माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल शिव गार्डन, अथर्व पांडे सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अथर्व बब्बर जीआर एम नैनीताल रोड , और प्रियम पाल सेंट फ्रांसिस स्कूल आगे चल रहे हैं अंडर 13 चार अंक के साथ प्रत्यूष रंजन जेबीएस पीलीभीत रोड शिवांश गुप्ता जेबीएस पीलीभीत रोड आराध्या अग्रवाल जीआर एम डोहरा रोड ओम रखेजा जीआर एम नैनीताल रोड मोहम्मद अन्हार असराज डीपीएस, पार्थ बिश्नोई जेबीएस पीलीभीत रोड, शाश्वत अग्रवाल जीआर एम नैनीताल रोड आगे चल रहे हैं अंडर 9 चार अंक के साथ अरसलन सेक्रेड हार्ट के 2, मृत्युंजय सक्सेना बी बी एल अलखनाथ रोड, अनमोल मिश्रा जेबीएस राजेंद्र नगर, सक्षम अरोड़ा जीआर एम नैनीताल रोड आगे चल रहे हैं 3.5अंक के साथ अभिनीत सेक्रेड हार्ट के 2 एवं प्रथम गुर्जर सेक्रेड हार्ट के 2 आगे चल रहे हैं।