बरेली। इमाम अहमद रज़ा ख़ाँ फाजिले बरेलवी का सालाना उर्से रज़वी 29,30,31 अगस्त को बरेली में सम्पन्न होना है जिसमें देश विदेश के कई लाख जायरीन शिरकत के लिये ट्रेनों बसों व निज़ी वाहनों से आते है,जिसकी तैयारियो को लेकर दरगाह प्रमुख हज़रत अल्हाज मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुबहानी मियाँ व हज़रत मुफ्ती अहसन रजा ख़ाँ अहसन मियां साहब की सरपरस्ती मे भव्य उर्स का आयोजन होता है,दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन रज़ा ख़ाँ क़ादरी की रजाकारों की टीम ज़ायरीन की देखरेख में लगी रहती है,ज़ायरीन की सेवा के लिये प्रशासन से भी हर साल बड़ा सहयोग मिलता है इसी सम्बंध में आज दरगाह आला हजरत प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ ने अपने प्रतिनिधिमंडल को विकास भवन सभागार में मीटिंग में भेजा,प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व हज़रत सय्यद आसिफ मियाँ ने किया। मीटिंग में प्रतिनिधमंडल ने उर्से रज़वी में मिलने वाली सहूलियतो को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रख,प्रशासन ने कहा कि ज़ायरीन को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, मेहमान हमारे शहर की मेज़बानी से खुश होकर लौटे इसके लिये हर साल की तरह सभी सहूलियते दी जाएगी,106 वें उर्से रज़वी को लेकर ज़िला प्रशासन और दरगाह आला हजरत के रज़ाकारों के साथ विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई, बिजली पानी साफ सफाई व्यवस्था के साथ हर साल मिलने वाली सुविधाओं को देश विदेश से आए ज़ायरीन को दिया जाएगा,बरेली में आए ज़ायरीन को किसी किस्म की दिक्कत न हो इसलिए हर चीज़ को ध्यान में रखा जायेगा, स्कूलों में ज़ायरीन की ठहरने की व्यवस्था रहेगी,29 अगस्त को परचम कुशाई रस्म अदायगी से उर्से रज़वी का आगाज़ होगा। परचम कुशाई का जुलूस आज़ननगर से शुरू होकर उर्स स्थल इस्लामिया मैदान पर पहुँचेगा,मीटिंग का संचालन हाजी जावेद खान,हाजी मुफ़्ती सलीम नूरी ने किया,मीटिंग में मुफ़्ती कफ़ील हाशमी आदि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल रहे।मीटिंग में डीएम,सीडीओ,एसपी सिटी,सीओ प्रथम,सीओ द्वितीय, सीओ तृतीय अन्य अधिकारियों के अलावा हज़रत सय्यद आसिफ मियाँ,मुफ़्ती कफ़ील हाशमी,मुफ़्ती मोहम्मद अख्तर,मुफ़्ती अफरोज़ आलम,हाजी जावेद खान,शान अहमद रज़ा आदि लोग शामिल रहे।