बरेली । माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट)द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों समस्याओं को लेकर दिया गया मंडलीय धरना । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन योजना में शामिल किए जाने , वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली वनाकर नयूनतम मानदेय देने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, सिटीजन चार्टर लागू करने ,CBSE के भांति पारिश्रमिक, शिक्षा आयोग शीघ्र गठित कर, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य की शीघ्र भर्ती,आदि समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली कार्यालय पर मंडलीय धरना दिया गया। धरने के दौरान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इस धरने में , पुरानी पेंशन वहाली, विषय विषेशज्ञो को उनकी सेवाएं जोड़ते हुए पुरानी पेंशन वहाली में शामिल किया जाये, राष्ट्रीय नीति 2020 के जनशक्ति का आकलन करते हुए समायोजन प्रकिया लागू हो प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुरेश रस्तोगी प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, प्रदेश मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, मंडल उपाध्यक्ष वृजेश शर्मा,मंत्री जितेंद्र बाष्णेय, मंडल मंत्री कु संजय जिला मंत्री प्रदीप कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष बरेली श्याम नारायण शर्मा, जिला मंत्री शाहजहाँपुर परद्धुमन मिश्रा, सूरज मिश्रा जिला मंत्री वदायूं,कमल मोहन पांडेय जिला अध्यक्ष पीलीभीत जिला कोषाध्यक्ष बरेली अजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री प्रवल तिवारी, राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता,अनिल कुमार, मोना शर्मा, ललित शर्मा, नीरज शर्मा सुषमिता सिंह,ममता सिन्हा , के पी सिंह, पंकज वर्मा, प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, राकेश प्रजापति, रणधीर सिंह, देवेंद्र पटेल, डा मणिकांत शर्मा , ओमवीर सिंह , ,ज्ञानेंद्र शर्मा ,विवेक सक्सेना, मनोज कुमार, मुदरेश कुमार आदि ने संबोधित किया।