बरेली। कई दिन से जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपी के विरुद्ध एक्सीडेंट करवाने की शिकायत एसएसपी से की गई है। बताते चले थाना बिथरी चेनपुर के ग्राम मोहनपुर उर्फ रामनगर निवासी विवेक पुत्र सूरजपाल ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि उनका एक मकान प्रेमनगर छेत्र के ब्रह्मपुरा में भी है जहां किराएदार गौरव व आकाश रहते हैं उनसे परेशान होकर पिता सूरजपाल ने एसएसपी और नगर मजिस्ट्रेट सहित सीओ प्रथम को भी मकान खाली करवाने की शिकायत की थी क्योंकि उक्त लोग बाहर के अन्य लोगों को बुलाकर दारू आदि पीते हैं शिकायत के बाद आरोपी लगातार पिता को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे इसके संदर्भ में 7 अगस्त को पुलिस चौकी शाहाबाद में पूछताछ के लिए बुलाया भी गया था एवं सूरजपाल अपनी मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी की तरफ हाईवे पर जा रहे थे तभी एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह जमीन पर गिर के घायल हो गए और बेहोश हो गए पीछे से आ रहे मुनेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी बाइक रोकी तब एक व्यक्ति ने टेंपो का नंबर लिखी हुई परची भी मुनेंद्र को दी थी प्रार्थी ने बताया कि उसे समय एंबुलेंस से मिनी बायपास निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से स्टेडियम रोड दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया प्रार्थी ने संदेह जताया है कि क्योंकि आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था यह घटना उसी ने घटित कराई है प्रार्थी ने आरोपी पर शक कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।