बरेली। इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस 31 जुलाई को जब रामगंगा रेलवे स्टेशन पार करने के पश्चात गाड़ी के चौथे कोच में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चैन पुलिंग (एसीपी) करने के कारण रामगंगा ब्रिज के बीचों-बीच खड़ी हो गई। गंगा ब्रिज पर खड़ी होने के कारण लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर इसे सही करने में असमर्थ थे। ट्रेन मैनेजर द्वारा रामगंगा स्टेशन मास्टर, मुरादाबाद मंडल, उत्तर रेलवे से सम्पर्क कर काँटावाला श्याम बाबू को बुलवाया। श्यामबाबू ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बमियाना की तरफ से इंजन के नीचे से अपनी कोहनी के बल ट्रैक के बीच में लेटकर चलते हुए चैथे कोच तक पहुँचकर चैन पुलिंग को ठीक किया। तत्पश्चात् गाड़ी को 00.20 बजे संरक्षापूर्वक चलवाया गया। श्याम बाबू के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन एवं ट्रेन संचलन में पूर्णरूपेण समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद अंतर्मंडलीय पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।