बदायूँ। सावन माह के तीसरे सोमवार को दिनभर लोगों में भक्ति भाव का माहौल रहा। बदायूँ मुरादावाद एमएफ हाईवे मार्ग पर वजीरगंज नदवारी गांव के बीच स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा भोले नाथ धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं ने में जलभिषेक किया शिवलिंग पर जल, दुध, फल-फूल, बेल पत्र पंचामृत का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूजन करने वालों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से लेकर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह पांच बजे से महादेव मंदिर में घंटियां बजती रही। कई कांवरियों की टीम बम बम भोले का नारा लगाते हुए पैदल चलकर भगवान का दुग्ध्दाभिषेक व जलाभिषेक किये। सावन भर बाबा भोले नाथ धाम पर श्रद्धालु पहुंचते है। इसे देखकर मंदिर परिषर के आसपास खान पान की दुकानों के साथ अन्य दुकानें भी लगती है।गांव नदवारी में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं नगर तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव-मंदिरों में भीड़ बनी रही। जगह-जगह धार्मिक भण्डारा आयोजन हुए।