बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु कल 6 अगस्त से पोर्टल खोल दिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाएगा। यह सूचना देते हुए वेबसाईट प्रभारी डॉ सचिन कुमार राघव ने बताया है कि एमकॉम और राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, उर्दू तथा अंग्रेजी विषय से एमए करने के इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन की कॉपी के साथ महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि परास्नातक में एडमिशन के लिए सबसे पहले विश्विद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है जिसकी अन्तिम तिथि 15 अगस्त है। प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने बताया कि अभ्यर्थी 16 अगस्त तक विश्वविद्यालय का पंजीकरण एवं महाविद्यालय का ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करेंगे उसके बाद नियमानुसार मेरिट लिस्ट निकाल कर प्रवेश प्रारंभ कर दिए जाएंगे।