बरेली। रामपुर गार्डन 35A/2 निवासी सी एल शर्मा सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी ने कहा मेरे ऊपर पिछला कोई बकाया नही है और मेरे बेटे के नाम टैक्स आता है अब जिसकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम टैक्स आया है वो भी चार गुना जायदा इसकी शिकायत नगर निगम में महापौर उमेश गौतम से शिकायत की है। सी एल शर्मा ने बताया की उक्त मकान पूर्व बिल के अनुसार वर्ष 2021 से पराग कुमार पुत्र बी.एल. शर्मा के नाम है और अब बिल उक्त मकान का स्वर्गीय सुमित्रा शर्मा के नाम भेजा है, जबकि सुमित्रा शर्मा की मृत्यु 09 मई 2021 को हो चुकी है और पूर्व टैक्स का बिल 2021 से पराग कुमार के नाम आता है। उक्त मकान का टैक्स व सीवर आदि का बिल 2320.91 रू० आता है, जो समय से ही जमा होता रहा है। पिछले वर्ष तक कोई रूपया पैसा शेष नहीं है। इस वर्ष उक्त मकान का टैक्स का बिल 10,036.00 रु० 22 पैसा आया है जो पिछले वर्ष की तुलना में चौगुने से भी अधिक है। और आपके विवरण के अनुसार 4561.92 रू० गृहकर 4333.82 रू० वाटर टैक्स तथा 1140.48 रू० सीवर टैक्स दर्शाया है। नगर निगम का पानी हमारे मकान में आता ही नहीं है और न हम इस्तेमाल करते हैं और सीवर मे असुविधा है। यदि चाहें तो कनैक्शन काट दें। हमें कोई आपत्ति नहीं है। टैक्स आदि का जो बिल भेजा गया है वह भी गलत नाम से है और टैक्स भी बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर दर्शाया गया है। भवन के स्वामी का सही नाम पूर्व बिल के अनुसार टैक्स आदि का सुधार कराने की मांग महापौर से की है ।