बदायूं। ग्राम प्रधान मनोज यादव लगातार गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता आ रहा है प्रधान को प्रशासन व शासन का कोई भी भय नहीं है । और अपनी दबंगई के बल पर गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने से बाज नहीं आ रहा है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग ग्राम प्रधान मनोज यादव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम रुई निवासी रामवीर सिंह पुत्र रामसनेही लाल ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम महुआहार निवासी मौजूदा ग्राम प्रधान मनोज यादव ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत कई बार संबंधित थाना व तहसील पर की लेकिन दबंग ग्राम प्रधान के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसके खिलाफ कार्यवाही करने से प्रशासन भी डरता हुआ नजर आ रहा है । क्योंकि लगातार मौजूदा ग्राम प्रधान के द्वारा गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत करने पर दबंग ग्राम प्रधान के द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं । जिसकी शिकायत पीड़ित रामवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दी है और दबंग ग्राम प्रधान मनोज यादव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है तथा जमीन को मुक्त कराए जाने को लेकर भी गुहार लगाई है । तो वहीं मैनपुरी डीएम अविनाश कृष्ण ने जांच के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।