सालारपुर । विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में शुक्रवार को सिंचाई विभाग प्रथम डिवीजन के एसडीओ व नायब तहसीलदार निरंकार राजस्व टीम लेकर जांच करने पहुंचे । बीते एक माह पहले 2 जुलाई को बाबट निवासी सोहनपाल सहित एक दर्जन किसानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान भीमसेन ने लगभग दो माह पहले गांव के राजकीय नलकूप संख्या 12 की लगभग 150 मीटर लम्बी व 4 फुट गहरी सरकारी गूल को बिना अनुमति के जेसीबी द्वारा उखड़वा दिया गया ।गूल से निकली ईंटे व मिट्टी अपने प्रयोग में ले लीं गई तथा गूल की मेड़ पर खड़ा पुरा कीमती वेरी का पेड़ जिसकी कीमत लगभग 20 हजार से अधिक जेसीबी से उखड़वा कर टुकड़े बनवा कर वहीं डलवा दिया गए ।तथा गूल की जगह पर कच्चा नाला खुदवा कर पंचायत का पानी छोड़ दिया गया । गूल उखड़ जाने के बाद किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रधान के तानाशाही रवैया की शिकायत सिंचाई विभाग में की गई तो सिंचाई विभाग प्रधान को बचाता नजर आ रहा था । जहां डीएम द्वारा जांच टीम गठित की गई जिसपर शुक्रवार को बाबट में जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार निरंकार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सरकारी गूल में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट मांगी है ।जांच रिपोर्ट के बाद ही दोषी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।इस मौके पर जांच टीम में नायब तहसीलदार निरंकार सिंह , एसडीओ नलकूप विभाग प्रथम डिवीजन राकेश कुमार केसरी , राजस्व निरीक्षक सालारपुर रवेन्द्र कुमार शर्मा , हल्का लेखपाल प्रकाश सिंह , नलकूप आपरेटर ओमकार सिंह, नलकूप विभाग के जिलेदार सुरेंद्र सिंह पटेल व थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह मौजूद रहे । इस संबंध में नलकूप विभाग प्रथम डिवीजन के एसडीओ राकेश कुमार केसरी का कहना है कि नायब तहसीलदार जांच करने गए थे उनके द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट जल्द बनाकर दी जाएगी ।अभी गूल की जगह पर पंचायत के पानीनिकास को रोकने के लिए प्रधान को कहा गया है उधर से वह पानी नहीं निकाल सकते ।वह सरकारी गूल की जगह है।