दिल्ली।-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश होने से उमस और पसीने से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बीते दिनों से न के बराबर बारिश नहीं होने के कारण तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा था। वहीं, कई इलाकों में जलभराव हो गया। इतना ही नहीं बारिश से जगह-जगह ट्रैफिक भी जाम हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 10 फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं। गुरुग्राम साइबर सिटी में बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया। वहीं, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही बुधवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी सामान्य रहा। जारी बुलेटिन के अनुसार जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 117 दर्ज किया गया। इसके अलावा विकास सदन का वायु गुणवत्ता सूचकांक 110, टेरी ग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 144, सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 दर्ज किया गया।