कानपुर। आगजनी मामले में महराजगंज जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर शौकत अली उर्फ शौकत पहलवान की एक और संपत्ति बुधवार को कुर्क कर ली गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जाजमऊ पुलिस ने की है। सिविल लाइंस के अपार्टमेंट में बने इस पेंटहाउस की कीमत करीब 1.36 करोड़ रुपये है। संगीन अपराधों की सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाली सपा नेता नूरी शौकत के पिता बिल्डर शौकत पहलवान जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लॉट में हुई आगजनी मामले में आरोपी है। शौकत कानपुर जेल में बंद है। पुलिस ने पूर्व विधायक व उनके साथी शौकत समेत सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसी क्रम में पुलिस ने शौकत की पत्नी पूर्व सभासद आयशा बेगम के नाम दर्ज पेंटहाउस को कुर्क किया है। यह पेंटहाउस सिविल लाइंस स्थित कार्नर-दो अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर है।किसी इमारत की छत पर बना आवास पेंटहाउस कहलाता है। इसे विशेष रूप से डिजाइन कर बनाया जाता है। छत पर बना होने की वजह से इमारत के अन्य आवासों की अपेक्षा इसमें जगह कहीं ज्यादा होती है।गैंगस्टर के तहत पुलिस अब तक पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी व सहयोगी बिल्डर अज्जन और शौकत अली की करीब 70 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। इसमें 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति केवल शौकत अली की है।