बरेली। थाना इज्जतनगर के मुड़िया अहमदनगर निवासी मुकेश पुत्र चिरौली लाल ने आईजी को शिकायत करते हुए बताया कि वह 8 मई 2024 को विलयधाम चौराहे पर खड़ा था तभी गांव के पंकज पुत्र ओमप्रकाश जो सट्टे का बहुत बड़ा काम करता है एव उसपर कई मामले पहले से दर्ज है। आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ स्कार्पियो से कई बार जान से मारने के लिए टक्कर मारी थी जिससे प्रार्थी काफी घायल हो गया था पीड़ित को भाई ने अस्पताल में भर्ती करवाया और 307 धारा के अंतर्गत 9 मई को केस भी दर्ज करवाया था। पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि आरोपी लगातार केस वापिस न लेने पे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों की शीग्र गिरफ्तारी के लिए मांग की है।