बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला बाजार जनूबी निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के गायब होने पर एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया की उसने 2 जुलाई को कृषक समाज इंटर कॉलेज कक्षा 9 में प्रवेश करवाया था। 24 जुलाई को स्कूल वालों ने प्रार्थी की पुत्री से एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए जिसमे दूसरी युवती के 35 सौ रुपए चोरी करना स्वीकारा गया है। जबकि इसकी सूचना परिवार वालों को देनी चाहिए थी साथी ही दूसरी युवती इतना पैसा कियु लाई थी यह भी जानकारी जरूरी है। प्रार्थी ने बताया कि दो दिन तो पुत्री कालेज नहीं गई जब 25 जुलाई को गई उसके बाद अभी तक वापिस ही नहीं आई।पुलिस पर भी लगाया आरोपप्रार्थी ने बताया कि पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस ने किराए की गाड़ी मंगाने को कहा जिसपर परिचित की गाड़ी मंगवा कर फरीदाबाद गए जहां से एक युवक व उसके पिता को हिरासत में लेकर बरेली लाए पर उन्हें भी तीन दिन थाने में बैठकर छोड़ दिया। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पुत्री को बेच दिया है या मार दिया है कुछ पता ही नहीं चल रहा। अगर पुत्री खुद कहीं गई है तब भी कॉलेज वाले जिम्मेदार है कियुकि उन्होंने पुत्री से जबरन चोरी कबूल करने के कागजो पर हस्ताक्षर करवाएं है। प्रार्थी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुत्री को बरामद करने व आरोपियों पर कार्यवाही के लिए मांग की है।