बरेली । पुलिस कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाला कैंट थाना इन दिनों कैंट इंस्पेक्टर को लेकर फिर चर्चाओं में है। मामला लूट की घटना से जुड़ा है। लूट के तीन मामलों में रिपोर्ट दर्ज न करने पर कैंट इंस्पेक्टर को एसएसपी साहब की नाराजगी का सामना करना पड़ा और एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच सीओ प्रथम को सौंप दी। दूसरा मामला थाना कैंट क्षेत्र में स्थित 180 साल पुराने चर्च से जुड़ा है। जिसमें दो पक्षों के विवाद में कोर्ट के आदेश के बाद क्रास एफआईआर दर्ज हुई।एक पक्ष फ्री विल बैप्टिस्ट चर्च है, दूसरा पक्ष सीएनआई है। दोनों पक्षों में चर्च को लेकर चार साल से विवाद चल रहा है। जिसमें एक पक्ष के चार लोगों पर 307 में मुकदमा दर्ज हुआ है। तीन महीने बीत जाने पर भी कैंट थाने द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। थाने की खानापूर्ति का अंजाम ये है कि तीनों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जो चर्च कैंपस में रहकर दूसरे पक्ष पर फब्तियां कसते हैं,धमकियां देते हैं। जिन्होंने दबंगई दिखाते हुए चर्च के मेन गेट पर ताला डाल दिया हैं,जिससे दूसरा पक्ष जो की चर्च में ही रहते हैं उनको आने जाने में समस्या हो रही है। दूसरे पक्ष की मनीषा लैम्बर्ट का कहना है की इस मामले पर इन्स्पेक्टर कैंट से कई बार शिकायत की गई पर चर्च के गेट का ताला नहीं खुलवाया गया। मनीषा ने बताया की उन पर भी क्रौस एफआईआर हुई है। परन्तू जिन-चार लोगों पर 307 की धारा एफआईआर हुई है उन्होंने एफआईआर लिखे जाने के बाद गेट में ताले लगा दिए, जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसके को लेकर वो एसएसपी से शिकायत करेंगी। सूत्र बताते हैं की आरोपियों की थाने में अच्छी पकड़ है।