बदायूं। वेल्डिंग करते समय एक युवक मशीन में आए करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव दफन कर दिया। कोतवाली सहसवान क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी नियाज अहमद (40) पुत्र निसार अहमद पुलिस चौकी से बदायूं रोड पर वेल्डिंग की दुकान चलाता था। जहां वह खुद बेल्डिंग करते हैं। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे नियाज दुकान पर वेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग मशीन में करंट आ गया। जिससे नियाज करंट की चपेट में आकर झुलस गया। हादसा देखकर आसपास मौजूद लोग पहुंच गए और बिजली की सप्लाई बंद करने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और नियाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना नहीं दी और शव को दफना दिया।