बरेली। मंडल चिकित्सालय, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर में विश्व हैपेटाईटिस दिवस के अवसर पर मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस.नाग की अध्यक्षता में कुशल निर्देशन में एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमें हैपेटाईटिस रोग से बचाव एवं उपचार पर विषय पर विस्तृत ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। संगोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, डाॅ. सुरेन्द्र सिंह चैहान, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधीकारी डाॅ. आशुतोष शंखधर, डाॅ. सचिन श्रीवास्तव, डाॅ. गाबा, डाॅ. नेहा सक्सेना, डाॅ. प्राची, डाॅ. विनिथा एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तरंग एवं वहिृरंग विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस.नाग ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति हेपेटाइटिस की समस्या से जूझ रहा है तो चिकित्सक के संपर्क में रहकर उनकी सलाह से ही अपना खान-पान करें। खानपान की गड़बड़ी या लिवर में किसी अन्य माध्यम से संक्रमण की अनदेखी आगे चलकर सेहत के लिए बड़ा खतरा बनती है। लिवर में होने वाली किसी भी शुरुआती समस्या में पीलिया, लिवर का फैटी होना, सूजन, जलन आदि हो सकता है। इस तरह की कोई भी परेशानी उपचार के अभाव में हेपेटाइटिस जैसी गंभीर समस्या को जन्म देती है।