छोटी काशी’ में लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक, बरेली के नाथ मंदिरों में बम-बम भोले की गूंज

Screenshot-2024-07-29-181933
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए तड़के से ही शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। हरिद्वार व कछलाघाट से गंगाजल लेकर आए कांवड़िये बम-बम हर-हर का जयघोष करते हुए शिवालयों में पहुंचे। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में सुबह 11 बजे तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इधर, बरेली के नाथ मंदिरों में आधी रात के बाद से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के प्रमुख शिवालयों में भी शिवभक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।गोला गोकर्णनाथ में रविवार की रात 11:00 बजे शृंगार पूजा के बाद पौराणिक शिव मंदिर के कपाट बंद हुए थे। सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों के दर्शनार्थ रात दो बजे से ही शिव मंदिर के कपाट खोल दिए गए। शिव भक्तों ने रात में ही डेरा जमा लिया था। कांवड़ लेकर शिवभक्तों के जत्थे पैदल और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गोला पहुंचे तो माहौल शिवमय हो गया। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। ओयल के मेंढक मंदिर, लखीमपुर शहर के शिव मंदिरों और अन्य मंदिरों में शिव भक्त बाबा की आराधना में जुटे। बरेली की सड़कों पर रविवार को सुबह से ही डीजे पर भजन कीर्तन की मस्ती में कांवड़ियों के जत्थे वापस आने लगे थे। इसमें अधिकतर जत्थे ग्रामीण क्षेत्र के थे। दोपहर बाद शहरी क्षेत्र के जत्थों की वापसी शुरू हुई। रात होते-होते तमाम जत्थे मंदिरों पर पहुंचने लगे थे।बरेली के बाबा अलखनाथ मंदिर और बाबा बनखंडी नाथ मंदिरों में मध्य रात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया था, जबकि बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों के कपाट भोर में खोले गए। पशुपति नाथ मंदिर में भी शिवभक्तों की कतार लगी रही। शाहजहांपुर के चौक क्षेत्र में स्थित बाबा चौकसी नाथ मंदिर पर सोमवार को तड़के ही महादेव के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर परिसर में कतार लगाकर भक्तों ने बाबा के दर्शन और पूजन किया। महादेव को प्रिय धतूरा, बेलपत्र, फल, फूल आदि अर्पित कर जलाभिषेक किया।इसी तरह से बाबा वनखंडी नाथ मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। वनखंडी नाथ मंदिर में शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक किया, तो बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक को कतार लगी रही। ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।  बदायूं में शहर से लेकर देहात तक बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे। कांवड़ियों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की। भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर में भारी भीड़ रही। पीलीभीत शहर के गौरीशंकर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह चार बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान महादेव के गर्भगृह में शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद आदि चढ़ाया।  

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights