बरेली। अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन पुराने शहर जुलूस कमेटी के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर चंद्र दर्शन के अनुसार 15 सितंबर को निकालने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के संबंध में एक मीटिंग रविवार को कमेटी के कैंप कार्यालय 6 मीनार मस्जिद निकट मुन्ना के नीम पर संपन्न हुई मीटिंग की अध्यक्षता इमशाद हुसैन ने की मीटिंग को संबोधित करते हुए कमेटी के महासचिव अंजुम शमीम ने बताया इस वर्ष डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी किसी भी ऐसी अंजुमन जिसके पास हैवी साउंड या डीजे होगा उसे जुलूस में किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ना ही उसे जुलूस के मार्ग पर जुलूस के आगे पीछे चलने की अनुमति नहीं होगी जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे का कोई स्थान नहीं है समस्त जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमने इस बात को समझ ले और अभी से मन बना ले अगर जुलूस में शामिल होना है तो बिना डीजे के जुलूस में आना होगा डीजे से होने वाले कान फाडू शोर जिससे जुलूस मार्ग में रहने वाली आवाम जुलूस में शामिल अन्य अंजुमनो को बहुत अधिक परेशानी होती है लोग इस दिन शोर के कारण बूढ़े बीमार लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थान पर चले जाते हैं यह हम लोगों के लिए शर्म की बात है जुलूस हम लोग अमन का पैगाम देने के लिए निकलते हैं ना कि शोर वितरण के लिए। डीजे के संबंध में पिछले साल अंजुनों को जुलूस समाप्ति पर बता दिया गया था कि आप लोग किसी भी तरह का डीजे अगले साल के लिए बुक ना करें एक बार फिर उन सभी अंजुमनो से कमेटी अपील करती है कि आप सभी लोग बिना हैवी साउंड व बिना डीजे के शामिल हो यह हमारे आका का जुलूस है आका की मोहब्बत में जुलूस में शामिल हो नाकि डीजे की मोहब्बत में। मीटिंग में मोहम्मद उस्मान अनवर हसन यामीन अहमद हाजी जफर निहाल हुसैन करामतुल्लाह अब्दुल सनव्वर आदि मौजूद रहे।