चित्रकूट। परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से संचालित सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में जानकीकुण्ड-चित्रकूट में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त सदगुरु पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्टूडेंस काउंसिल का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्रस्टी व निदेशक डॉ. बी.के. जैन एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा जैन रही। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरुपूजन के साथ हुआ। इसके उपरान्त छात्राओं ने स्वागत गीत द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं प्राचार्य राकेश तिवारी ने स्वागतीय उद्बोधन द्वारा सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों को व्योम, वरुण, वसुंधरा और वायु हाउस, इन चार विभिन्न सदनों में प्रीफेक्ट, हाउस कैप्टन वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन एवं वाइस कैप्टन आदि पद वितरित किये गए। काउंसिल में जिन छात्रों को पदभार ग्रहण कराया गया उनमें समीर सिंह हेड ब्वाय, आकांक्षा शुक्ला हेड गर्ल, ज्ञानेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय, अनन्या जायसवाल स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, संस्कृति सिंह कल्चरल सेक्रेटरी, ऋचा द्विवेदी डिसिप्लिन सेक्रेटरी, अथर्व शुक्ला वरुण हाउस कैप्टन, प्राची सिंह वरुण हाउस प्रिफेक्ट, अंशुमान पयासी वसुन्धरा हाउस कैप्टन, आरिफ अली वसुंधरा हाउस प्रिफेक्ट, राशि जायसवाल वायु हाउस कैप्टन, अन्नपूर्णिमा वायु हाउस प्रिफेक्ट, देवेन्द्र प्रताप व्योम हाउस हाउस कैप्टन, आशुतोष तिवारी व्योम हाउस प्रिफेक्ट | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी. के. जैन ने सभी को बैच पहना कर हाउस फ्लैग सौंप कर शपथ दिलवाई।श्रीमती उषा जैन ने छात्रों को बतलाया कि, अधिकार और पद के साथ दायित्व का निर्वहन करना होता है, यह सभी पद छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभा एवं नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के लिए किया जा रहा है। गुरुदेव का एक ही सूत्र है सेवा धर्म परायण बने एवं अपने जीवन का सूत्र सेवा और परोपकार को बनाएं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आर.बी. सिंह चौहान,सुमन द्विवेदी, प्राचार्य राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, उपप्राचार्या अंजली भटनागर, सीमा चौधरी सहित छात्र, छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे |